लखनऊ, जुलाई 25 -- बसंतकुंज योजना लखनऊ। प्रमुख संवाददाता बसंतकुंज योजना के सेक्टर एक में अधिग्रहित जमीन से कब्जे हटाकर सड़क बनाने के लिए पहुंची एलडीए की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा, जिससे कब्जे हटाने का काम नहीं हो सका। अब दो दिन बाद एलडीए की टीम फिर मौके पर जाएगी। अवैध कब्जों के चलते योजना में आवंटित किए गए 272 प्लाटों का कब्जा एलडीए नहीं दे सका है। बसंतकुंज योजना का सेक्टर एक में छंदुईय्या गांव की जमीन आती है। यहीं पर एलडीए ने दो साल पहले 272 प्लाट लॉटरी के जरिए आवंटित किए और उनका पैसा भी आवंटियां से ले चुका है लेकिन रजिस्ट्री और कब्जा नहीं दे सका है। जिसको लेकर आवंटी लगातार मांग भी कर रहे हैं। एलडीए की टीम करीब दो महीना पहले कब्जे हटाने गई थी मगर विरोध के चलते लौट आई थी। उस दौरान किसानों की मांग पर गांव के बाहरी इलाके में चारों ओर स...