लखनऊ, फरवरी 6 -- लखनऊ- विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने स्टांप शुल्क का दो प्रतिशत लखनऊ विकास प्राधिकरण को 268448249 रुपये दिया है। प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन अमित गुप्ता ने इस संबंध में गुरुवार को शासनादेश जारी किया। राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में होने वाली रजिस्ट्रियों का दो फीसदी निकायों और विकास प्राधिकरणों को देने का फैसला कर रखा है। इसके बंटवारे की जिम्मेदारी स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को दी गई है। प्रमुख सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण को यह धनराशि शर्तों के साथ दी जा रही है कि इसे तय मदों में ही खर्च किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...