लखनऊ, जुलाई 11 -- टीडीएस 465 मिला, दो नमूने जीवाणु और एक रासायनिक परीक्षण के लिए भेजे गए लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ के आशियाना स्थित एलडीए कॉलोनी सेक्टर-ओ व जी में गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग और जलकल विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र का निरीक्षण किया और पेयजल की जांच की। सुबह सीएमओ कार्यालय के प्रतिनिधियों एवं जलकल विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पेयजल का भौतिक परीक्षण किया। जलकल के अधिशासी अभियंता सचिन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पानी साफ और शुद्ध पाया गया। हालांकि, एहतियातन दो नमूने जीवाणु परीक्षण और एक नमूना रासायनिक विश्लेषण के लिए राज्य स्वास्थ्य संस्थान, अलीगंज भेजे गए हैं। शाम को टीडीएस (टोटल डिसॉल्व्ड सॉलिड्स) जांच में पानी की टीडीएस वैल्यू 465 मिली, जो सामान्य स्तर के भीतर मानी...