लखनऊ, जुलाई 2 -- एक अगस्त से बढ़ेगा डीएम सर्किल रेट, 25 फीसदी तक बढ़ सकती हैं कीमतें लखनऊ, प्रमुख संवाददाता एलडीए की योजनाओं में जमीन खरीदना अब पहले जितना सस्ता नहीं रहेगा। जिले में एक अगस्त से लागू हो रहे नए डीएम सर्किल रेट के बाद एलडीए भी अपनी योजनाओं में जमीन की कीमतें बढ़ाएगा। एलडीए 25% तक दाम बढ़ा सकता है। इससे फ्लैट्स, प्लॉट्स और व्यावसायिक संपत्तियां महंगी हो जाएंगी। एलडीए के वित्त नियंत्रक दीपक सिंह ने बताया दी कि जिन कॉलोनियों को अभी नगर निगम को हैंडओवर नहीं किया गया है, वहां जमीन के रेट बढ़ाए जाएंगे। वहीं, हैंडओवर कॉलोनियों में नए डीएम सर्किल रेट के अनुसार दरें लागू होंगी। कौन-कौन सी कॉलोनियां होंगी प्रभावित? एलडीए की बसंत कुंज, अनंत नगर और देवपुर पारा योजना जैसी कॉलोनियां अब तक नगर निगम को हस्तांतरित नहीं हुई हैं। इन योजनाओं मे...