लखनऊ, मई 22 -- योजना का निरीक्षण करने पहुंचे वीसी ने अवैध प्लाटिंग पर शिथिल कार्रवाई के लिए अभियंताओं को फटकार लगायी, जोनल अफसर से रिपोर्ट तलब जानकीपुरम के सेक्टर-जे में अवस्थापना निधि से बनेगा खेल मैदान, उपाध्यक्ष ने जल्द से जल्द कार्य शुरू कराने के दिये निर्देश लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार गुरुवार को प्राधिकरण की नयी प्रस्तावित सीतापुर रोड योजना का निरीक्षण करने पहु़ंच गये। इस दौरान उन्हें इस प्रस्तावित योजना में तमाम जगह अवैध प्लाटिंग व निर्माण होता मिला। इस पर वीसी ने नाराजगी जतायी। सीतापुर रोड व आईआईएम रोड के मध्य प्रस्तावित इस योजना के लिए चिन्हित भूमि पर अवैध निर्माण व प्लाटिंग पर उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन टीम को जमकर फटकार लगायी। साथ ही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ शिथिल कार्रवाई पर जोनल अफसर से रिपोर्ट तलब किया है। ...