लखनऊ, अगस्त 17 -- नैमिष नगर योजना के लिए जमीन का अधिग्रहण किसानों ने कहा-जमीन नहीं देंगे जान दे देंगे बीकेटी, संवाददाता। एलडीए द्वारा बीकेटी के 14 गांवों की जमीन का नैमिष नगर योजना में अधिग्रहित किये जाने से नाराज किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों ने महापंचायत कर एलडीए को इस योजना में जमीन देने का विरोध किया। बीकेटी के सैरपुर गांव में किसानों ने रविवार को महापंचायत कर सैरपुर, पूरबगांव, धतिंगरा, पुरवा, गोपरामऊ, कोडरी भौली, बौरुमऊ,लक्ष्मीपुर, कमलाबाद कमलापुर, फर्रुखाबाद, पलहरी, भौली सैदापुर की जमीन का अधिग्रहित कर विभिन्न गाटों का गजट किया है। इससे किसानों में रोष व्याप्त है। किसान लल्लन राजपूत ने कहा कि 14 गांवों के किसान जमीन बचाने के लिये हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएंगे। सैरपुर गांव के तुलसीराम ने कहा कि किसी ...