लखनऊ, नवम्बर 11 -- विजय खंड स्थित एलडीए की जमीन पर कई वर्षों से कब्जा कर चलाए जा रहे गैराज को मंगलवार को प्राधिकरण के दस्ते ने जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद रहा। लोगों ने विरोध का काफी प्रयास किया लेकिन सख्ती के आगे उन्हें पीछे हटना पड़ा। एलडीए के संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि यह जमीन व्यावसायिक श्रेणी की है जिसे प्राधिकरण ने नीलामी के माध्यम से एक व्यक्ति को बेचा था। मगर स्थानीय दबंगों ने इस पर अवैध कब्जा कर गैराज बना रखा था, जिसके कारण खरीदार को अब तक कब्जा नहीं मिल पा रहा था। एलडीए कई बार नोटिस देने के बाद भी जब अवैध निर्माण नहीं हटवा सका तो मंगलवार को बुलडोजर चलाकर पूरा गैराज जमींदोज कर दिया गया। संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि प्राधिकर...