बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- अनूपशहर। एलडीएवी इण्टर कालेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा, नवाचार एवं जिज्ञासा के द्वारा विभिन्न प्रकार के क्रियाशील एवं अक्रियाशील विज्ञान मॉडलों को प्रस्तुत किया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने मॉडलों के माध्यम से दैनिक जीवन की समस्याओं के समाधान भी बताए। क्रियाशील मॉडलों से वैज्ञानिक सिद्धांतों को व्यवहारिक रूप में प्रस्तुत किया। जबकि आक्रियाशील मॉडलों ने कल्पनाशक्ति और सृजनात्मकता की गहराई को प्रकट किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्या शशि बाला पंत ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, अनुसंधान भावना और खोज की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना है। विज्ञान के प्रति उत्साह और ऊर्जा भी दिखाई दी। उपस्थित अतिथियों ने व...