प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 18 -- गौरा। विकास खंड गौरा में सोमवार को बीएलबीसी की बैठक एलडीएम गोपाल शेखर झा की अध्यक्षता में हुई। इसमें एलडीएम ने बैंक ऑफ़ बडौदा, बड़ौदा ग्रामीण बैंक, पीएनबी, एसबीआई सहित बैंक शाखा के प्रबंधकों से लोन पत्रावलियों की प्रगति जानी। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, पीएम सूर्य घर योजना, समूह के सीसीएल सहित बैंकों से दिए जाने वाली ऋण योजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली। बैंकों में समूह के सीसीएल सहित अन्य ऋण पत्रावलियां पेंडिंग मिलने पर प्रबंधकों से नाराजगी जाहिर की, कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में एडीओआईएसबी रशीद अहमद, बीएमएम राम मनोहर, रामचंद्र धुरिया,किरन वर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...