बदायूं, सितम्बर 11 -- बदायूं, संवाददाता। रात शहर के कार्यशाला फीडर से जुड़े मोहल्लों में धड़ाधड़ फॉल्ट होते रहे। फॉल्ट होने से मोहल्लों की बिजली गुल होती रही। फॉल्ट दुरुस्त करने के लिए बिजली कर्मचारी रातभर दौड़ते रहे। बुधवार सुबह बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद उपभोक्ताओं को राहत मिली। बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कार्यशाला फीडर से जुड़े मोहल्ला गन्ना दफ्तर पर मंगलवार रात अचानक एलटी लाइन में फॉल्ट हो गया। एलटी लाइन में फॉल्ट होते ही गन्ना दफ्तर,पटेल नगर, पुराना बर्फखाना आदि मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली गुल होते ही उपभोक्ता परेशान हो गए और वह सड़कों पर निकल आए। लोगों ने फॉल्ट की सूचना उपकेंद्र पर दी। करीब एक घंटे बाद बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और फॉल्ट को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की। लोगों...