देवरिया, दिसम्बर 9 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रामपुर बनहर गांव में स्थित नलकूप का एलटी तार टूटने से बंद पड़ा था। इस समस्या को उपखंड अधिकारी राहुल कुमार ने संज्ञान लेते हुए तत्काल विद्युत कर्मियों को एलटी तार जोड़ने को निर्देश दिया। शाम तक विद्युत कर्मियों ने एलटी तार को जोड़ नलकूप को चालू करा दिया है। बैतालपुर क्षेत्र के रामपुर बनहर में स्थित एक राजकीय नलकूप को चलाने के लिए 65 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। ट्रांसफार्मर से करीब 50 मीटर दूर नलकूप संचालन को एलटी तार लगाया गया है। जो 4 अक्टूबर की सुबह आई तेज आंधी व से ट्रांसफार्मर व एलटी तार टूट कर गिर गया था। इसके बाद विद्युत कर्मियों ने ट्रांसफार्मर को सीधा कर दिया जबकी एलटी तार को नहीं जोड़ा। इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से हुई तो इसे संज्ञान में लेते हुए तार जोड़ने का निर...