देहरादून, अगस्त 25 -- एलटी चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। वह पिछले 130 दिन से शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना दे रहे हैं। धरने के दौरान सीएम आवास कूच की रणनीति पर सोमवार को चर्चा की गई। इस मौके पर चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार उनके पक्ष को लेकर कोर्ट में मजबूत पैरवी नहीं कर रही है। इस वजह से एलटी चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया बहाल नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को खुद इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। ताकि नियुक्ति प्रक्रिया बहाल हो सके। वक्ताओं ने कहा कि इसी उद्देश्य से आज सभी चयनित अभ्यर्थी कूच करने जा रहे हैं। इस मौके पर जगदीश रावत, अजय जोशी, रोहित, गुरुदेव, विमल, अतुल, जुबिन, रीना, राधा, प्रियंका, रिद्धि, शोभा समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...