प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 12 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के क्षेत्र के दहिलामऊ विद्युत उपकेंद्र के आसपास अब सात हैवी ट्रांसफॉर्मर के प्लेटफॉर्म के करीब एलटी केबल का जक्शन बॉक्स लगेगा। बारिश के दिनों में करंट लगने की संभावना नहीं रहेगी। एलटी लाइन की मरम्मत के समय लाइनमैन को शटडाउन नहीं लेना पड़ेगा। विद्युत निगम के अफसरों के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए वाराणसी ट्रांसमिशन ने प्रयागराज निर्माण इकाई की मदद से सभी सार्वजनिक स्थलों पर हैवी ट्रांसफॉर्मर प्लेटफॉर्म के पास एलटी केबल जक्शन बॉक्स लगाने की मंजूरी दी है। पहले चरण दहिलामऊ विद्युत उपकेंद्र के आसपास सात सार्वजनिक स्थलों के करीब केबल जक्शन बॉक्स लगेंगे। डीएम आवास रोड, पुलिस लाइन गेट, एसपी कार्यालय के करीब, करनपुर, स्टेडियम मोड़, अष्टभुजा नगर, न्यायिक अधिकारियों की कॉलोनी, मीराभवन चौराहे के आसप...