लखीसराय, दिसम्बर 30 -- सूर्यगढ़ा। प्रखंड के बाकरचक बहियार में अज्ञात चोरों के द्वारा एलटी केबल की चोरी कर ली गई। एलटी केबल के चोरी होने से विद्युत आपूर्ति के बाधित होने का समाचार है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है। इधर सूचना मिलने के बाद मानिकपुर थाना पुलिस जांच -पड़ताल कर रही है। इधर चोरी की गई केबल की कीमत करीब सत्तर हजार रुपये बताई जा रही है। ठंड बढ़ते ही चोरी की घटना में बढ़ोतरी देखी जा रही है। लोगों में चोरी को लेकर भय का माहौल बन रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...