सहरसा, दिसम्बर 10 -- सिमरी बख्तियारपुर। लोक जनशक्ति पार्टी (रा) ने मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर में संगठन विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। नगर परिषद के वार्ड 08, हिंदूपुर में हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ श्याम कुमार भारती ने की। बैठक में संगठन को मजबूत करने पर सहमति बनी और कई कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। भटोनी पंचायत के नैनपुर निवासी अरुण कुमार यादव को वरीय जिला उपाध्यक्ष तथा रानीबाग निवासी संजय कुमार उर्फ पप्पू को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं हिंदूपुर निवासी सुदन कुमार पोद्दार को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...