नई दिल्ली, जून 4 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने नंद नगरी-गगन सिनेमा क्षेत्र में फ्लाईओवर परियोजना के निर्माण की बाधाएं दूर कर दी हैं। उन्होंने इस परियोजना के लिए 2.16 हेक्टेयर क्षेत्र में 27 पेड़ों को प्रत्यारोपित करने-काटने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राजनिवास के मुताबिक, इस फ्लाईओवर परियोजना में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य शामिल होंगे। इसमें एलिवेटेड कॉरीडोर, फुटपाथ, व्यापक सड़क कार्य, रोड साइनेज, इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन, जल निकासी प्रणाली और वर्षा जल संचयन सुविधाएं आदि शामिल हैं। इन सभी को इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण मॉडल के तहत क्रियान्वित किया जाएगा। ताकि, परियोजना के दौरान उसकी दक्षता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके। राजनिवास के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली में बुनियादी ढांचे के विकास में आ रही इस अंतिम बा...