मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलओसी में डाटा गलत हुआ तो स्कूल पर कार्रवाई होगी। सीबीएसई ने सत्र 2025-26 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर यह निर्देश दिया है। 2025-26 में बोर्ड की तीन परीक्षाओं को लेकर यह सख्ती की गई है। इस साल स्कूल के भरे गए बच्चों के डाटा में कई गड़बड़ी थी। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि रजिस्ट्रेशन और एलओसी में विषय अलग रहने पर फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा। 2026 में सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं फरवरी-मार्च में होंगी। कक्षा 10 की दूसरी परीक्षा संभवतः मई 2026 में होगी। कक्षा 12वीं के लिए पूरक परीक्षाएं संभवतः जुलाई 2026 में होंगी। इस प्रकार, बोर्ड इस शैक्षणिक सत्र में कुल तीन परीक्षाएं आयोजित करेगा। इस महत्वपूर्ण बदलाव के लिए हर स्तर पर कम समय में काम करना है। तीनों परीक्षाओं के सुचारू और स...