लखनऊ, मई 15 -- लखनऊ, संवाददाता। 19 मई को इकाना स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में मेजबान लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) का पलड़ा भारी दिख रहा है। सनराइर्जस को एलएसजी टीम उसके घर हैदराबाद में हरा चुकी हैं। ऐसे में अपने घर में एलएसजी टीम सनराइजर्स पर बड़ी इस मुकाबले में सनराइजर्स के धुरंधर एलएसजी से पुरानी हार का हिसाब जरूर बराबर करना चाहेंगे, लेकिन यह उसके लिए आसान नहीं होगा। घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर एलएसजी को जहां भरपूर समर्थन मिलेगा, वहीं प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने को वह हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। एलएसजी को अगले तीन लीग मुकाबलों में बड़ी जीत ही प्लेऑफ में पहुंचा सकती हैं। इस जीत के लिए बीते बुधवार को टीम ने अपनी तैयारियों को धार दी। पांच विकेट से हराया था सनराइजर्स को आईपीएल के इस सत्र में एलएसजी ने अपने दूसर...