पिथौरागढ़, दिसम्बर 8 -- पिथौरागढ़ में एलएसएम कैंपस में उत्तराखण्ड मुक्त विवि की ओर से दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सोमवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ.हेम चंद्र पाण्डेय ने किया। बीएससी,एमएससी में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान व वनस्पति विज्ञान का अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राएं दीक्षारंभ कार्यक्रम में शामिल रहे। रसायन विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ.चारु चंद्र पंत ने विज्ञान विषयों में प्रयोगात्मक कार्य की महत्ता के बारे में बताया। क्षेत्रीय निदेशक डॉ.कमलेश कुमार भाकुनी ने शिक्षार्थियों को कार्यशाला सत्रों में नियमित रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए। सहायक क्षेत्रीय निदेशक भाष्कर चंद्र जोशी ने मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध कराई जा रही ऑडियो-विजुअल सामग्री के बारे में बताया। कहा कि छ...