नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- नई दिल्ली।प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज (एलएसआर) की प्रथम वर्ष की छात्रा अनीशा नरैन को उनकी प्रेरणादायक समाजसेवा और नेतृत्व क्षमता के लिए प्रतिष्ठित रॉटरी यंग अचीवर सम्मान प्रदान किया गया। देशभर से चयनित युवा प्रतिभाओं में अनीशा ने अलग पहचान बनाई और यह सम्मान हासिल किया। रविवार को यशोभूमि स्थित तेजस सभागार में आयोजित भव्य समारोह में उनको पुरस्कार के रूप में मिली एक लाख रुपये की राशि फाउंडेशन को दान करने का संकल्प लिया है, ताकि सेवाकार्य और व्यापक रूप से आगे बढ़ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...