मुंगेर, नवम्बर 23 -- मुंगेर, हिसं.। सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-2, सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-6 की परीक्षा 26 नवंबर से आरडी एंड डीजे कॉलेज केंद्र पर ली जाएगी। विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज कुमार मंडल ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 और 6 की परीक्षा 26 नवंबर से ली जाएगी, जो 6 दिसंबर तक चलेगी। आरडी एंड डीजे कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। वहीं वाइवा की परीक्षा 13 और 14 नवंबर को होगी। 13 नवंबर को सेमेस्टर-4 का वाइवा होगा, जबकि 14 नवंबर को सेमेस्टर-6 का वाइव होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...