मुंगेर, जून 14 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में चल रहे एलएलबी सेमेस्टर -1, 3 व 5 की परीक्षा में तीसरे दिन शुक्रवार को एलएलबी सेमेस्टर -1 तथा 5 की परीक्षा ली गई। जिसमें प्रथम पाली में सेमेस्टर -1 में संविधान विधि विषय की परीक्षा हुई। जिसमें कुल 174 परीक्षार्थियों में 171 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 03 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इसी तरह दूसरी पाली में सेमेस्टर -5 के साक्ष्य अधिनियम विषय की परीक्षा ली गई। जिसमें सभी 155 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न हुई। किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया। आज चौथे दिन शनिवार को एलएलबी सेमेस्...