आगरा, नवम्बर 6 -- आगरा कॉलेज ने विधि में प्रवेश की कटऑफ जारी कर दी है। कॉलेज ने विधि संकाय के सत्र 2025-26 में एलएलबी प्रथम वर्ष की कटऑफ जारी की है। प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 12 नवंबर से करायी जाएगी। प्राचार्य डॉ. सीके गौतम ने सूची जारी करते हुए बताया सामान्य वर्ग के लिए 154.05, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 146.30, अनुसूचित जाति के लिए 142.78, अनुसूचित जनजाति के लिए 137.80 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 133.92 अंक कटऑफ निर्धारित किए गए हैं। एलएलबी प्रवेश संयोजक प्रो. रीता निगम ने बताया दस्तावेज सत्यापन एवं प्रोविजनल प्रवेश के लिए काउंसलिंग 12 नवंबर से करायी जाएगी। 12 नवंबर को सामान्य वर्ग की काउंसलिंग होगी। वहीं 13 नवंबर को ओबीसी, एससी एवं एसटी वर्ग और 14 नवंबर को ईडब्ल्यूएस वर्ग की काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग विधि संकाय में सुबह 10...