गाज़ियाबाद, अक्टूबर 3 -- गाजियाबाद। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध जिले के कॉलेजों में एलएलबी के लिए पंजीकरण कराने का शनिवार को अंतिम दिन है। एक अक्तूबर से एलएलबी के पंजीकरण चल रहे हैं। एलएलबी की एमएमएच में 120 सीट हैं, जिसमें से तीन मेरिट में 91 सीटों पर पहले ही दाखिले हो चुके हैं। बची हुईं सीटों के लिए विद्यार्थी केवल आज पंजीकरण करा सकते हैं। इसकी मेरिट सात अक्तूबर को आएगी और आठ अक्तूबर से दाखिले शुरू होंगे। वहीं स्नातक की छठी मेरिट के दाखिले तीन अक्तूबर से शुरू हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...