मेरठ, सितम्बर 11 -- मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एलएलबी की पहली मेरिट के लिए ऑफर लेटर अब कल यानी 12 सितंबर को जारी होंगे। मेरिट में शामिल छात्रों के प्रवेश 13 से 16 सितंबर तक होंगे। ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में यूजी में चौथी और पीजी में दूसरी मेरिट के लिए ऑफर लेटर आज जारी होने हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश 12-13 सितंबर को होंगे। पूर्व में एलएलबी के प्रवेश भी 13 सितंबर तक होने थे, लेकिन बुधवार को इसमें बदलाव हो गया। विवि के अनुसार मेरिट में शामिल छात्रों को कैंपस के विभाग फीस जमा करने का लिंक भेजेंगे जबकि कॉलेज ऑफर लेटर, जो छात्र फीस जमा कर देंगे अथवा ऑफर लेटर स्वीकार कर लेंगे, वे सभी 13-16 सितंबर तक विभाग एवं कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया कंफर्म कराएंगे। एलएलबी में मेरिट यूजी या पीजी में किसी एक में सर्वाधिक अं...