बागपत, सितम्बर 10 -- बाघू गांव के रहने वाले एलएलबी छात्र की हत्या में शामिल आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने इसकी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, इस हत्याकांड़ में तीन नामजद समेत आठ लोगों के नाम प्रकाश में आ चुके है। आरोपियों में 15 साल का किशोर भी शामिल है। वहीं, पुलिस एक नामजद समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। ग्राम संतोषपुर के दूधिया विपिन उर्फ गोदू की गत सात जुलाई की रात बागपत में मावा भट्ठी से घर लौटते समय रास्ते में गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने गत 12 जुलाई को आरोपी राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी रामवीर उर्फ भूरा निवासी ग्राम बाघू को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था। रामवीर के छोटे भाई अंकुर नैन से भी पुलिस ने पूछताछ की थी, लेकिन उसे क्लीनचिट दे दी थी। एलएलबी का छात्र अंकुर गत सितंबर ...