मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- श्री राम कालेज आफ ला के प्रागंण में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अर्न्तगत बीएलएलबी तथा एलएलबी के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. रविन्द्र प्रताप सिंह प्राचार्य व डा. सौरभ मित्तल द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. पूनम शर्मा द्वारा की गयी। इस दौरान प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने कहा कि युवा शक्ति देश की रीढ़ है अगर देश की युवा पीढ़ी शिक्षित, प्रशिक्षित आत्मनिर्भर होगी तो देश विकास की ओर अग्रसर होगा। विवेकानन्द युवा सशक्तिीकरण योजना इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। प्रवक्ता राखी, प्रमोद तुपे ने उद्देश्य बताते हुए कहा कि 2022-2023 से यह योजना उत्तर प्रदेश में पांच वर्षो के लिए लागू की गयी। इसके बाद विद्या...