प्रयागराज, अप्रैल 22 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संबद्ध कॉलेजों में विधि (एलएलबी चौथा, छठवां और एलएलएम छठवां सेमेस्टर) की परीक्षाएं 28 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। एलएलएम की परीक्षा एक मई तक, जबकि एलएलबी की 17 मई तक प्रस्तावित है। वहीं, एमए-एमएससी हेल्थ एंड कम्युनिटी साइंस द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा दो मई से 13 मई के मध्य होगी। एमए-एमएससी टेक्स टाइल्स चतुर्थ सेमेस्टर एक से 13 मई के मध्य आयोजित की जाएगी। एमएससी बायोकेमेस्ट्री पांच से 14 मई तक होगी। चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा छह से 15 मई तक चलेगी। एमटेक अर्थ सिस्टम साइंस द्वितीय सेमेस्टर की 9 से 15 मई के मध्य और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 14 और 15 मई को प्रस्तावित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...