मेरठ, दिसम्बर 13 -- मेरठ में शनिवार को सीसीएसयू के कांशीराम शोध पीठ में चल रही एलएलबी की परीक्षा में एक मुन्ना भाई गिरफ्तार हो गया। परीक्षा के दौरान संदेह होने पर जांच पड़ताल पर मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को सीसीएसयू के कांशीराम शोधपीठ में एलएलबी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान मुन्ना भाई को पकड़ा गया। जिसकी पहचान आरोपी नवनीत निवासी मीनाक्षीपुरम के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी के पास एलएलबी की परीक्षा का दो-दो एडमिट कार्ड थे। इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी के पास से Rs.23000 भी बरामद हुए हैं। पुलिस और विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...