प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 8 -- कुंडा, संवाददाता। बजंरग डिग्री कॉलेज कुंडा में चल रही एलएलबी की परीक्षा में आठ मई को चार परीक्षार्थियों को अनुचित साधन प्रयोग करते आंतरिक सचल दस्ते ने पकड़ लिया। गुरुवार को आयोजित परीक्षा में एलएलबी की सम सेमेस्टर की प्रथम पाली में द्वितीय सेमेस्टर के 714 पंजीकृत छात्रों में 47 छात्र अनुपस्थित रहे। चार परीक्षार्थियों को अनुचित साधन प्रयोग करने में आन्तरिक सचल दल ने रस्टीकेट किया। दूसरी पाली की परीक्षा में विधि विषय के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में पंजीकृत 350 परीक्षार्थियों में चार अनुपस्थित रहे। तीसरी पाली की विधि परीक्षा एलएलबी में छठे सेमेस्टर की परीक्षा में पंजीकृत 161 छात्रों में पांच गैरहाजिर रहे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.रणंजय सिंह ने कहा कि अब तक की परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर 52 परीक्षार्थि...