बुलंदशहर, मई 19 -- औरंगाबाद।अमर सिंह महाविद्यालय कालेज लखावटी में एलएलबी की परीक्षा देने आई छात्रा को एक युवक अगवा करके ले गया।छात्रा के पिता ने आरोपी को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। बता दें कि डिबाई क्षेत्र से एक युवती अंगूरी देवी ला कॉलेज में एलएलबी में पढ़ती है। छात्रा की परीक्षा का सेंटर अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में है। गत 17 मई को छात्रा अपने भाई के साथ कार द्वारा परीक्षा देने के लिए गई हुई थी। छात्रा के भाई का आरोप है कि छात्रा को कॉलेज के गेट के बाहर छोड़कर कार को पार्क करने के वह चला गया। परीक्षा छूटने के बाद जब छात्रा कॉलेज से बाहर नहीं निकली तो भाई चिंतित हो गया। भाई ने कॉलेज में जाकर छात्रा के विषय में पूछताछ की तो पता चला कि छात्रा ने परीक्षा ही नहीं दी है। बाद में पता चला की उक्त छात्रा को मोहल्ले का ही युवक अगवा क...