लखनऊ, अगस्त 4 -- इंदिरानगर थाना क्षेत्र में एलएलबी की छात्रा से अपार्टमेंट में ही रहने वाले कुछ लोगों ने छेड़खानी की। विरोध पर उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने तीन नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष ने भी छात्रा पर अश्लीलता का आरोप लगाते हुए मुकदमा लिखाया है। काशीपुरी खुर्रमनगर इलाके की 24 साल की छात्रा इंदिरानगर इलाके के एक अपार्टमेंट में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। छात्रा का आरोप है कि उसी अपार्टमेंट में रहने वाले मधुकर ने अपने साथी अभिषेक पांडेय, सतविंदर व 4-5 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध पर मारपीट की और सामान भी फेंक दिया। छात्रा का आरोप है कि यह लोग उसके साथ कई बार ऐसी हरकत कर चुके हैं, लेकिन डर की वजह से उसने शिकायत नहीं की। अब छात्रा ने उक्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उधर...