जमशेदपुर, जुलाई 9 -- जमशेदपुर।कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने विधि के छात्रों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एलएलबी की तिथि की घोषणा कर दी है। परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं होने से पिछले दिनों विधि के विद्यार्थियों ने आक्रोश जाहिर किया था। अब विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने 20 जुलाई से 5 अगस्त तक बिना किसी भी लंबी शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरे जाने का नोटिस जारी किया है। इसके बाद Rs.500 के विलंब शुल्क के साथ 6 अगस्त से 20 अगस्त तक विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। वहीं जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को 1 सितंबर 2025 तक विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में परीक्षा फॉर्म जमा करने होंगे। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा फीस भी निर्धारित की गई है। एलएलबी के सेमेस्टर 3 और सेमेस्टर 6 के विद्यार्थियों को परीक्षा फीस के रूप में Rs.800 जमा ...