मुरादाबाद, जुलाई 22 -- एलएलबी और एलएलएम के लिए काउंसिलिंग का आयोजन 24 जुलाई से हो सकता है। एलएलएम और एलएलबी के प्रवेश परीक्षा का परिणाम रविवार रात ही घोषित कर दिया गया था। अब इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के बाद दाखिला दिया जाएगा। इसको लेकर विवि ने तैयारियों का खाका खींच लिया है। कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा घोषित होने के बाद अब गुरुवार से काउंसिलिंग कराने की तैयारी करा रहे हैं। इसी दिन को काउंसिलिंग होगी या नहीं, इसको लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है। बता दें कि 15 जुलाई को छह केंद्रों पर एलएलबी, एलएलएम और एमएड के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। एलएलबी में 2672 व एलएलएम में 364 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...