मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) के लिए रविवार तक 56 आवेदन आए हैं। सोमवार को आवेदन की अंतिम तारीख है। एलएलएम की प्रवेश परीक्षा 11 मई को होनी है। इसमें 40 सीटों पर दाखिला लिया जाना है। इसके अलावा स्नातक में दाखिले के लिए भी अब तक 26 हजार आवेदन आए हैं। बिहार विवि में 15 मई तक स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन लिया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...