मेरठ, मई 23 -- चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एलएलएम में प्रवेश के लिए जारी पंजीकरण में मेरठ कॉलेज का नाम गायब है। एलएलएम के लिए विवि के एकमात्र एडेड कॉलेज का पोर्टल पर नाम नहीं होने से छात्र परेशान हैं। छात्रों का दावा है कि एमएड में भी मेरठ कॉलेज का नाम नहीं है। विवि के अनुसार जिन कॉलेजों के पास नैक ग्रेडिंग नहीं है उनके नाम एलएलएम पंजीकरण में शामिल नहीं होंगे। विवि ने महीनों पहले इसकी सूचना जारी कर दी थी। यदि नैक नहीं होगा तो एलएलएम में पंजीकरण नहीं होंगे। हालांकि छात्र और कॉलेज एसोसिएशन ने विवि की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। फेडरेशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस कॉलेज के अध्यक्ष नितिन यादव के अनुसार पंजीकरण में कॉलेज का विकल्प पूछना गलत है। यह छात्रों के अधिकारों का हनन है। यूजीसी ने 2027 तक नैक से छूट दे रखी है। ऐसे में विवि एलएलएम ...