नैनीताल, नवम्बर 20 -- नैनीताल। भूमियाधार के विनय सिंह बिष्ट ने एसएसजे अल्मोड़ा के विधि संकाय के मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) परीक्षा की मेरिट में पहला स्थान पाया है। उन्होने 10वीं व 12वीं हरमन माइनर स्कूल भीमताल से और स्नातक डीएसबी कॉलेज नैनीताल से किया। वासुदेव कॉलेज ऑफ लॉ हल्द्वानी से एलएलबी की परीक्षा पास की। विनय वर्तमान में हाईकोर्ट नैनीताल में प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सरोज बिष्ट पत्नी स्व. पूरन सिंह बिष्ट सहित गुरुजनों व परिवार के लोगों को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...