मेरठ, सितम्बर 27 -- मेरठ।कैंपस और कॉलेजों में प्रवेश के लिए चौ. चरण सिंह विवि ने एलएलएम की पहली कटऑफ जारी कर दी है। इस मेरिट से प्रवेश के लिए छात्रों को तीन कार्यदिवस मिलेंगे। मेरिट में शामिल छात्र शनिवार यानी आज और तीन एवं चार अक्तूबर को प्रवेश करा सकेंगे। चार अक्तूबर तक कॉलेजों को प्रवेशित विद्यार्थियों को कंफर्म भी करना अनिवार्य होगा। विवि के अनुसार, कैंपस या कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए छात्र अपनी लॉगइन आईडी से अपना पंजीकरण फॉर्म एवं ऑफर लेटर डाउनलोड करेंगे। इन दोनों के साथ अर्ह छात्र शैक्षिक प्रमाण पत्र, आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र, मूल निवास, आधार सहित समस्त प्रमाण पत्रों के साथ विभाग या कॉलेज में संपर्क करेंगे। यदि कोई छात्र मेरिट में आने के बावजूद प्रवेश नहीं लेता तो उसे फिर ओपन मेरिट में मौका मिलेगा। वहीं, कॉलेजों में सीटों के मुद्...