नोएडा, अक्टूबर 9 -- ग्रेटर नोएडा/मेरठ। हिन्दुस्तान टीम चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यायल ने कैंपस एवं कॉलेजों में सत्र 2025-26 में एलएलएम की पहली ओपन मेरिट गुरुवार को जारी कर दी। सूची में पंजीकृत, लेकिन अप्रवेशित छात्रों के नाम इस मेरिट में शामिल किए गए हैं। छात्र अपनी लॉगइन आईडी से ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए आज चयनित कैंपस या कॉलेज में जमा करा सकेंगे। प्राप्त ऑफर लेटर से रिक्त सीटों के सापेक्ष कैंपस एवं संबद्ध कॉलेज मेरिट तैयार करते हुए कल जारी करेंगे। चयनित छात्र 13-14 अक्तूबर को प्रवेश कराएंगे। प्रवेशित विद्यार्थियों के ऑनलाइन पोर्टल पर 14 अक्तूबर को ही प्रवेश कंफर्म करने अनिवार्य होंगे। -- विवि ने जारी किए परिणाम विवि ने एमएससी एजी एग्रोनॉमी, डेयरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एजी इकोनॉमिक्स, एजी केमिकल एंड सॉयल साइंस, एजी एक्सटेंशन, जेनेटिक्स एंड...