हापुड़, मई 12 -- एलएन पब्लिक स्कूल में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्र छात्राओं के साथ माताओं ने भी भाग लिया। मुख्य अतिथि डॉ.पायल गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। छात्र छात्राओं एवं उनकी माताओं ने मनमोहक डांस एवं गायन प्रस्तुत किए। डायरेक्टर पंकज अग्रवाल ने कहा कि मां शब्द एक अलग ही अहसास दिलाता है। सचिव विनय त्यागी ने कहा कि आप मां के बिना अपने घर की कल्पना नहीं कर सकते हैं। प्रधानाचार्या डॉ आराधना वाजपेयी ने कहा कि मां का हमारे जीवन में एक अलग ही महत्व है। सहसचिव केके अग्रवाल, मधु अग्रवाल, पवित्रा त्यागी, करुणा अग्रवाल, विशाल अग्रवाल का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...