मोतिहारी, अगस्त 3 -- मोतिहारी। पूर्व के आदेश का सही समय पर पालन नहीं करने पर जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष गिरिश मिश्र ने एलएनडी कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ वारंट जारी किया है। इसे लेकर उपभोक्ता आयोग ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। उपभोक्ता आयोग ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंसवरिया गांव निवासी नीलांबरा के द्वारा एलएनडी कॉलेज द्वारा बनाए गए दुकान को आवंटन करने के एवज में राशि जमा कराया था। मामले में नीलांबरा ने उपभोक्ता आयोग में एक परिवाद दायर किया था। जिसमें आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने एलएनडी कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ आदेश पारित किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...