मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर। ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में मंगलवार को हिंदी विभाग की ओर से रामधारी सिंह दिनकर जयंती का आयोजन किया गया। इस दौरान हिंदी दिवस के अवसर पर 'संगत हिंदी की' के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ममता रानी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. संजय पंकज उपस्थित थे। संगत हिंदी की के अंतर्गत कहानी लेखन में ऐश्वर्य आनंद, कविता लेखन में कृति भक्ता, निबंध लेखन में अंकित कुमार और काव्यपाठ में समीक्षा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अध्यक्षीय भाषण देते हुए डॉ. ममता रानी ने कहा कि दिनकर सामाजिक सरोकार के कवि थे। मंच संचालन डॉ. ममता कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ज्योति ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...