मुजफ्फरपुर, अप्रैल 9 -- मुजफ्फरपुर। ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में बुधवार को एक निजी अस्पताल द्वारा दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। डॉ. पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं छात्रों के दांतों की जांच की गई। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. पवन को पुष्पगुच्छ और शाल देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर से महाविद्यालय के सदस्यों का स्वास्थ्य संवर्धित होता है। साथ ही, छात्र चिकित्सा के रोचक तथ्यों को जान पाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...