टिहरी, जुलाई 7 -- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के निर्माण में लगी कंपनी एलएनटी के श्रमिकों ने बिना नोटिस हटाए जाने के विरोध में जबरदस्त हंगामा किया। श्रमिकों ने कंपनी पर भुगतान में भेदभाव किये जाने का भी आरोप लगाया। सोमवार को रेल परियोजना के निर्माण में लगी कंपनी एनएलटी ने देवप्रयाग ज्ञानसू सुरंग के काम में लगे 150 से अधिक श्रमिकों को बिना नोटिस हटाने का फरमान जारी कर दिया। इससे आक्रोशित श्रमिकों ने देवप्रयाग स्थित रेल परियोजना निर्माण स्थल सौड़ में हंगामा किया। श्रमिकों ने बताया कि पिछले दो-तीन सालों से एलएनटी ने उन्हें देश की सबसे लम्बी सुरंग में हर दिन 12 घंटे तक कठिन काम पर लगाये रखा था। घर-परिवार से दूर उन्होंने इस काम को पूरी निष्ठा से किया। मगर कंपनी ने उन्हें बिना नोटिस एकाएक काम से हटा दिया। इससे उनके सामने रोजी रोटी और परिवार ...