पटना, अक्टूबर 3 -- विधान परिषद में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अब्दुलबारी सिद्दीकी शनिवार को दरभंगा के ललित नारायण विश्वविद्यालय के कैंपस में भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति सभाकक्ष के निर्माण के शिलान्यास कार्य का शुभारंभ करेंगे। राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय ने कहा कि राजद नेता से हमने इसके लिए पहल की थी। उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। विश्वविद्यालय के प्रांगण में सभाकक्ष निर्माण कार्य से एक बेहतर वातावरण का निर्माण होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...