दरभंगा, जून 9 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्र समस्याओं की लगातार अनदेखी और प्रशासनिक उदासीनता के विरोध में 30 जुलाई को मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने विशाल छात्र आंदोलन की घोषणा की है। यह आंदोलन संगठन की विवि और कॉलेज इकाई के नेतृत्व में विवि मुख्यालय पर किया जाएगा। एमएसयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनिश चौधरी ने कहा कि छात्रों की प्रमुख समस्याओं में छात्रसंघ चुनाव, परीक्षा परिणाम में देरी, त्रुटिपूर्ण अंक-पत्र, री-एडमिशन की प्रक्रिया में धांधली, परीक्षा फॉर्म भरने में तकनीकी समस्याएं, विभिन्न कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई, लॉ एडमिशन में सीट बढ़ोतरी, डिस्टेंस एजुकेशन को पुन: चालू करना जैसी प्रमुख मांगे शामिल हैं। इसके अलावा छात्रावास, लाइब्रेरी, क्लास रूम सहित अन्य सुविधाओं की भारी कमी पर भी आंदोलन में सवाल उठाए जाएंगे। मिथिलावाद...