दरभंगा, अगस्त 15 -- दरभंगा। लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को स्टूडेंट हेल्पलाइन सह ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं की समस्याओं को दूर करने के लिए परीक्षा विभाग की ओर से इस ऑनलाइन पोर्टल को तैयार कराया गया है। कुलपति प्रो. चौधरी ने बताया कि इस पोर्टल को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और तत्काल विद्यार्थियों के माइग्रेशन एवं प्रोविजनल प्रमाणपत्र 20 अगस्त से ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किया जा सकेगा। गौरतलब है कि प्रारंभिक दौर में यह व्यवस्था ड्यूल मूड यानि ऑनलाईन और ऑफलाईन (काउंटर) के माध्यम से लागू होगी, जो समयानुसार क्रमश: ऑनलाईन माध्यम से पूर्णतया लागू कर दिया जाएगा। इस पहल से विद्यार्थियों से मूल उपाधि के लिए आवेदन भी ऑनलाईन मोड से प्राप्त किया जाएगा और मूल उपाधि पत्रों के जांचोपरां...