दरभंगा, अक्टूबर 5 -- दरभंगा। लनामिवि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अनुसंधान विश्वविद्यालय का दर्जा तथा उसके लिए सौ करोड़ रुपए राशि का आवंटन किया गया है। यह मिथिला क्षेत्र खासकर दरभंगा प्रमंडल के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। इसके लिए पीएम मोदी तथा केंद्र की एनडीए सरकार की जितनी सराहना की जाए वह कम है। दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम ऊषा योजन के तहत लनामिवि को अनुसंधान विवि के रूप में विकसित किए जाने के लिए एक सौ करोड़ रुपए के आवंटन को शैक्षणिक जगत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बतायी। कहा कि दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर तथा बेगूसराय जिले के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक उत्थान में केंद्र का यह निर्णय वरदान साबित होगा। सांसद डॉ. ठाकुर ने विश्वविद्यालय के अनुसंधान कार्यों तथा इंफ्रास्ट्र...