दरभंगा, दिसम्बर 21 -- दरभंगा। एलएनएमयू के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने वर्ष 2026 की अवकाश तालिका जारी कर दिया है। कहा कि इससे विवि को शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य योजना तैयार करने में सुविधा होगी। मौके पर कुलसचिव डॉ. दिव्या रानी हांसदा, वित परामर्शी इन्द्र कुमार, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. एचके सिंह, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार चौधरी, वित्त समिति सदस्य डॉ. अमर कुमार एवं अरविन्द सिंह, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो .मुनेश्वर यादव, डीआर टू डॉ. मनीष कुमार, प्रेस प्रभारी डॉ. दिवेश कुमार शर्मा, कुलपति के निजी सचिव सैयद मो. जमाल अशरफ़, गौतम सिंह सहित अनेक पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...