सोनभद्र, अप्रैल 8 -- अनपरा,संवाददाता। सिंगरौली स्टेशन से मंगलवार सुबह गाड़ी सं. 11652 सिंगरौली- जबलपुर(इंटरसिटी) एक्सप्रेस का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच संग शुरू हुआ। इससे पूर्व सोमवार को यात्रियों की यात्रा को और ज्यादा सुरक्षित एवं आरामदायक बनाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए गाड़ी सं. 11651 जबलपुर- सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन भी एलएचबी कोच से किया गया। एलएचबी रेक में परिवर्तन के फलस्वरूप गाड़ी सं. 11651/ 11652 जबलपुर- सिंगरौली- जबलपुर एक्सप्रेस में कोचों की संख्या 22 हो गयी है।संशोधित रेक संरचना के अनुसार गाड़ी सं. 11651/ 11652 जबलपुर- सिंगरौली- जबलपुर एक्सप्रेस में जनरेटर सह लगेज यान के 01, एल.एस.एल.आर.डी. के 01, साधारण श्रेणी के 10, गैर-वातानुकूलित कुर्सीयान के 07, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के 01 ,वातानुकूलित क...